जशपुर: कुनकुरी का मयाली नेचर कैम्प बना पर्यटन का हॉटस्पॉट, अब जल क्रीड़ा और रोमांच का नया ठिकाना
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जशपुर जिले में पर्यटन को नई पहचान देने के लिए 6 से 9 नवम्बर तक जशपुर जम्बुरी का आयोजन किया जा रहा है। इसी पहल के तहत मयाली नेचर कैम्प अब रोमांच और प्राकृतिक सौंदर्य का नया आकर्षण केंद्र बन गया है। जशपुर जनसम्पर्क से शनिवार की दोपहर तीन बजे मिली जानकारी के अनुसार हरी-भरी वादियों और शांत झीलों से घिरे इस स्थल पर