बलिराम भगवान में आज 6 जनवरी मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे बिहार राज्य आशा संघ (एटक) की ओर से बेतिया के बलिराम भवन परिसर में दिवंगत आशा डीसीएम राजेश कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन से हुई, इसके बाद उनके चित्र पर पुष्पमाला अर्पित की गई।