लखनादौन: बैंक ऑफ़ इंडिया लखनादौन और प्राइवेट लोन कंपनी के बीच ग्राहक परेशान, खाते से बार-बार कट रहे हैं पैसे
लखनादौन विकासखंड के लखनादौन शहर स्थित बैंक आफ इंडिया और प्राइवेट लोन कंपनी के बीच में अब ग्राहक खासा परेशान होता देखा जा सकता है ग्राहक ने हमसे बातचीत के दौरान बताया है कि उसने प्राइवेट कंपनी से लोन लिया था किंतु बैंक अब एनओसी के बाद भी उसके खाते से लगातार राशि काट रहा है जिससे वह परेशान है।