नवागढ़: बेमेतरा में विधायक दीपेश साहू ने श्री तेगबहादुर साहिब की 350वीं शहीदी पर आयोजित नगर संकीर्तन कार्यक्रम में भाग लिया
बुधवार को रात 8:30 बजे बेमेतरा के पंजाबी पारा में विधायक दीपेश साहू श्री तेग़बहादुर साहिब के 350 शहीदी पर आयोजित नगर संकीर्तन कार्यक्रम में शामिल हुए है। जहां सिख समाज के लोगों से सौजन्य मुलाकात की है।