डेहरी: विजयादशमी की संध्या में पड़ाव मैदान में 60 फीट के रावण का दहन कार्यक्रम होगा, तैयारी अंतिम दौर में
Dehri, Rohtas | Oct 12, 2024 डेहरी पडा़व मैदान में इस बार विजयदशमी पर 60 फ़ीट का रावण वध होगा जिसे लेकर स्थानीय लोग तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे है।आयोजको ने शुक्रवार 4 बजे बताया कि डेहरी पडा़व मैदान में आजादी से पहले से रावण वध परंपरागत तरीके से होता आ रहा है एक कोविड व दूसरा पड़ाव मैदान में पानी की वजह से रावण वध कमेटी द्वारा इसे बंद कर दिया गया था।