नवाबगंज: नेवादा पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती
मसौली क्षेत्र में नेवादा पुल के पास गुरुवार की देर रात करीब 10 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। यह हादसा घने कोहरे और धुंध के बीच हुआ, जब बुजुर्ग पैदल जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने घायल बुजुर्ग को सड़क किनारे पड़ा देखा और तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी।