कानपुर: ग्रीन पार्क में आगामी वनडे सीरीज को लेकर डीसीपी पूर्वी, एडीसीपी और टूर्नामेंट डायरेक्टर ने स्टेडियम का किया निरीक्षण
आगामी भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच होने वाली वनडे सीरीज को लेकर ग्रीनपार्क स्टेडियम में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा तेज कर दी गई है। मंगलवार 11.30 बजे डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता और एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा ने स्टेडियम पहुंचकर विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गेट से लेकर दर्शक दीर्घा तक सभी हिस्सों का बारीकी से जायजा लिया।