कर्वी: रामनगर में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 70 सैम बच्चों के परिवारों को आकांक्षा समिति की अध्यक्षा ने बांटी कुपोषित किट
रामनगर ब्लॉक में संभव अभियान 5.0 एवं 8वें राष्टीय पोषण माह के तहत 70 सैम बच्चों के परिवारों को आज मंगलवार की सुबह 11 बजे आकांक्षा समिति की अध्यक्षता डॉ०तनुषा टी आर द्वारा कुपोषित किट वितरण किया गया है। साथ ही उन्होंने ग्रामीण महिलाओं और गर्भवती महिलाओं को अपना पंजीकरण एएनएम आंगनबाड़ी केंद्र मे करने के लिए भी बताया है।प्रोटीन युक्त आहार लेने को बताया गया है।