चकरनगर: चाँदई अड्डा पर 5 वर्षों से मायके रह रही महिला का 7 वर्षीय बेटा कोचिंग सेंटर से ले गया पति, महिला का रो-रोकर बुरा हाल
बुधवार शाम करीब 5बजे चकरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चाँदई अड्डा निवासी पीड़िता नीती पुत्री संग्राम सिंह ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि वह 7वर्षीय बेटे के साथ 5वर्षों से मायके में रह रही है।आरोप के मुताबिक उसका पति हेमंत सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी ग्रा रुतपुरा थाना माधौगढ़ जनपद जालौन से आया और कस्बा में ही कोचिंग पढ़ने गए बच्चे को अपने साथ लेकर फरार हो गया