कोल: जवाँ में तेज रफ्तार सवारियों से भरे टैम्पो ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंदा, गंभीर रूप से घायल चाचा-भतीजा पहुँचे अस्पताल
Koil, Aligarh | Sep 27, 2025 दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना जवा इलाके के जमालपुर सिया की बताई जा रही है। जहां थाना जवाँ इलाके के बरौली निवासी चाचा और भतीजा बाइक पर सवार होकर मेहनत मजदूरी करने अलीगढ़ की ओर घर से निकले थे।बताया जा रहा है कि जैसे ही वह जमालपुर सिया पर पहुंचे तभी सामने से आए सवारीयो से भरे एक टेंपो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।