सरायकेला: कमलपुर स्थित सृजन स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड में घुसा जहरीला सांप, किया गया रेस्क्यू
रविवार 9 नवंबर दोपहर 12:00 बजे के आसपास एक जानकारी देते हुए बताया गया है कि सृजन स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में एक जहरीला सांप घुस गया जो काफी फुर्ती से कई जगह जाने लगा गनीमत थी कि रविवार का दिन होने के कारण बहुत कम लोग ड्यूटी पर आए थे इसके बाद इसकी सूचना स्नेक कैचर राजामरी को दी गई राजा बारीक द्वारा काफी मशक्कत करते हुए सांप को रेस्क्यू किया गया