बरकागाँव: बड़कागांव में मां अंबे दुर्गा पूजा समिति द्वारा कलश यात्रा निकाली गई
बड़कागांव:गुरु चट्टी बाजार से शुरू हुई कलश यात्रा बड़कागांव मुख्य चौक, कदमाडीह, ढेंगा नटराज नगर और अन्य गांव-मोहल्लों में भ्रमण कर छवनिया नदी से जल उठाकर मंदिर प्रांगण में लौटकर कलश स्थापना और पूजा-अर्चना की गई।कलश यात्रा में विधायक रोशन लाल चौधरी, पूर्व मंत्री योगेंद्र साहू सहित कई विशिष्ट लोग और समिति के अध्यक्ष बिंदु दांगी, संस्थापक दामोदर प्रसाद मेहता