ओसियां: चेराई के पास सड़क हादसे में कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक व्यक्ति गंभीर घायल
Osian, Jodhpur | Sep 21, 2025 ओसियां थाना क्षेत्र के चेराई गांव के पास एक सड़क हादसा हो गया। यह सड़क हादसा एक कार बाइक में हुआ। इस हादसे में बाइक सवार एक जना गंभीर घायल हो गया। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया।