चकराता: खत पशगांव एवं कंडवाण में मनाई जा रही है पांच दिवसीय नई दीपावली
मंगलवार को दोपहर 2 बजे के करीब चकराता जनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर में सदियों से बूढ़ी दीपावली मनाने की परंपरा रही है, जो मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद मनाई जाती है। हालांकि, बदलते समय के साथ कुछ खतो में नई दीपावली मनाने की परंपरा भी आरंभ हो गई है। इसी क्रम में खत पशगांव एवं कंडवाण खत में सोमवार से पांच दिवसीय नई दीपावली उत्सव की शुरुआत हुई।