मऊ: मऊ सरफुपुर नहर के पास अनियंत्रित बाइक की टक्कर से वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
घोसी थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम एक सड़क हादसे में वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार, दुलारी देवी (70) पत्नी स्वर्गीय राम अवतार निवासी सरफुपुर, शाम लगभग 4 बजे टहलने के लिए घर से निकली थीं। जैसे ही वह सरफुपुर नहर के पास पहुंचीं, तभी एक अनियंत्रित बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।