जावरा: महुनीमच हाईवे पर होटल के पास ग्राम ढौढर में सड़क हादसा, अज्ञात बाइक चालक की टक्कर से मौत
Jaora, Ratlam | Dec 28, 2025 रिंगनोद पुलिस थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी ढोढर के सहायक उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह स शक्तावत ने आज रविवार 28 दिसंबर को शाम 7:50 बजे बताया कि शंकर पिता मडिया डामर जाति भील उम्र 32 साल निवासी बरखेड़ा से जा रहा था जिसकी बाइक को अज्ञात बाइक चालक ने पीछे से टक्कर मारी बाइक चालक नीचे गिरा जिसकी हुई मौत पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है और तलाश जारी है।