एत्मादपुर: कस्बा एत्मादपुर में त्रिमूर्ति जैन मंदिर के समीप देर रात हाईवे पर बेकाबू कंटेनर डिवाइडर और रेलिंग तोड़कर मकान घुसा
Etmadpur, Agra | Jul 28, 2024 कस्बा एत्मादपुर में त्रिमूर्ति जैन मंदिर के पास शनिवार देर रात आगरा की ओर से जा रहा एक बेकाबू कंटेनर टैंकर से टकराने के बाद डिवाइडर और रेलिंग को तोड़ते हुए मकान में घुस गया। जिससे आसपास के लोगों में चीखपुकार मच गई। कंटेनर की केबिन में फंसकर चालक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से चालक को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया।