लहरपुर: लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में पुआल भरकर जा रही ट्राली विद्युत लाइन के छू जाने से लगी आग, पुआल व ट्राली जली
बृहस्पतिवार शाम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मूडी खेरा मकनपुर निवासी मुजम्मिल अपनी टैक्टर ट्राली में पुआल भरकर ग्राम खानपुर से अपने गांव वापस आ रहे थे तभी पुआल से भरी उनकी ट्राली गांव से गुजरी 11000 विद्युत लाइन से छू गई और देखते-ही-देखते ट्राली में भरे पुआल में आग लग गई और धू धू कर पुआल जलकर हुआ राख।