नरवर: नरवर में मुस्लिम युवाओं ने ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकाला
ईद मिलादुन्नबी नवी पर मुस्लिम युवाओं ने जुलूस निकाला खबर दिनांक 5 सितम्बर को साम 5 बजे की जहां पर नरवर में मुस्लिम समुदाय ने हजरत पैगंबर साहब के पैदाईश मुबारक के मौके पर जश्न मनाते हुए झंडे हाथों में थाम कर जुलूस निकाला यह जुलूस नरवर करैरा तिराहे से नगर के मुख्य मार्ग से होकर ईदगाह मैदान तक पहुंचा वहीं में बाजार में रास्ते में कई जगह जुलूस का स्वागत कर