पचोर: छायन गांव में हिंदू महासम्मेलन आयोजित, वक्ताओं ने कहा- जात-पात छोड़कर एक हों, हिंदू राष्ट्र बनाएंगे
संघ के 100 साल पूरे होने पर छायन गांव में 7 गांवों के हिन्दू सनातनियों का समागम हुआ।नगर मे कलश शोभायात्रा निकाली और मंदिर प्रांगण में जनसभा संबोधन हुआ।जीतमल नागर ने रविवार शाम 5 बजे बताया कि समरसता भोज हुआ।वक्त इंद्रजीत पाराशर,दीपक दुबे ने सभी हिंदुओं को जातपात छोड़कर एक होने की अपील की।हम हिंदू राष्ट्र बनाकर रहेंगे दुनिया को कोई ताकत नहीं रोक सकती ।