बुलंदशहर: नगर क्षेत्र के चोला कट के पास सड़क के गहरे गड्ढों को लेकर TSI की पहल, TSI ने खुद बुलवाए JCB और गड्ढे भरवाए, वीडियो वायरल
बुलंदशहर में सड़क पर गहरे गड्ढों को देखकर टीएसआई राजीव कुमार ने जेसीबी बुलाकर सड़क के गड्ढों को भरवाने का काम शुरू कराया है। टीएसआई के इस कदम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, चोला कट पर गहरे गड्ढे होने के कारण लगातार हादसे होने का खतरा बना हुआ था और इस रोड के गड्ढे वाहन चालकों के लिए मुसीबत बने हुए थे।