सिल्ली: सिल्ली प्रखंड में दलगोविंद जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
Silli, Ranchi | Mar 21, 2024 दलगोविंद स्मारक समिति के तत्वावधान में सिल्ली थाना के समीप गुरुवार को स्व दलगोविंद जयंती समारोह का आयोजन किया गया। गूंज परिवार के संयोजक जयपाल सिंह, संजय सिद्धार्थ, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, उप प्रमुख आरती देवी, शुशील महतो,नगेन्द्र नाथ गोस्वामी,अरविंद कुशवाहा, जयंती समारोह में उपस्थित रहे एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए।