हरिहरगंज: पिपरा में गरीबों के कंबल अधिकारियों की गाड़ी से बरामद, BDO व राजस्व कर्मी पर सवाल, जांच जारी
ठण्ड में जो कम्बल गरीबों को मिलना था. वह कम्बल बीडीओ साहब के गाड़ी में और राजस्व कर्मी के बाइक से ले जाते हुए ग्रामीणों ने शनिवार की शाम करीब 5 बजे पकड़ा है। यह मामला पलामू जिले के पिपरा प्रखंड का है।अब मामला सामने आने के बाद बीडीओ और राजस्व कर्मी के बाइक से बरामद कम्बल और ग्रामीणों का विरोध का विडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में कहा जा