नागदा: तू पहले मरीज देखेगा की गंदगी देखेगा...कहकर डॉक्टर को जडा थप्पड, शर्ट फाडा, स्टॉफ के साथ भी झूमाझटकी।
Nagda, Ujjain | Sep 14, 2025 शहर के व्यस्त मार्ग पर स्थित श्रीजी अस्पताल के संचालक डॉ. अनिल दुबे व उनके स्टॉफ के साथ एक बार फिर मारपीट की शर्मनाक घटना हुई है। रविवार सुबह 9.30 बजे पिता का इलाज कराने पहुंचे मरीज के बेटे ने डॉक्टर को चांटा जडा। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे स्टॉफ के साथ भी झूमाझटकी की। विवाद के चलते युवक ने अस्पतापल के अंदर काफी हंगामा मचाया।