महिला एवं बालिका सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत जनपद अमेठी में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश” थीम के तहत जनपद की चारों तहसीलों—गौरीगंज, अमेठी, मुसाफिरखाना व तिलोई—में स्वावलंबन कैम्पों का आयोजन किया गया।