मड़ावरा: मडावरा में कुशवाहा समाज ने बैठक कर समाज को नशा मुक्त करने का लिया निर्णय
मडावरा में रविवार को शाम करीब 4 बजे सिद्ध बाबा के मंदिर परिसर में सामाजिक बैठक करके नशा मुक्त करने का निर्णय लिया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि समाज का कोई व्यक्ति अगर शराब,गांजा पीते मिलेगा उससे 5100 रुपये का अर्थ दण्ड लिया जायेगा अगर दोवारा इसी हालत में मिलेगा तो अर्थ दण्ड के साथ 2 वर्ष के लिए समाज से बहिष्कृत किया जायेगा।