दाउदनगर: दुर्गा पूजा को लेकर दाउदनगर नगर परिषद सभागार में शांति समिति की अनुमंडल स्तरीय बैठक, डीएम-एसपी रहे मौजूद
दुर्गा पूजा को लेकर दाउदनगर नगर परिषद सभागार में सोमवार की दोपहर 12:30 बजे शांति समिति की अनुमंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में औरंगाबाद डीएम श्रीकांत शास्त्री एवं एसपी अम्बरीश राहुल ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की गई। कहा गया की पूजा कमिटियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है।