श्योपुर: कलेक्टर ने किया एम्बुलेंस सेवा का ऑडिट, रिकॉर्ड भी जांचा
श्योपुर। कलेक्टर अर्पित वर्मा द्वारा सोमवार को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में जिले में संचालित 108 एम्बुलेंस द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवा एवं सुविधाओं का आॅडिट किया गया। इस दौरान उन्होने 108 एम्बुलेंस का निरीक्षण करते हुए एम्बुलेंस में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन किया तथा जीपीएस सिस्टम के माध्यम से निगरानी व्यवस्था की जांच की गई।