लहार: लहार के बराह गांव के पास बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, नदी में डूबने से हुई मौत, SDRF ने किया रेस्क्यू
Lahar, Bhind | Sep 17, 2025 लहार के बराह गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो कर चालक ने बाइक सवार तीन युवकों मे टक्कर मार दी जिससे वह उछलकर नहर में जा गिरे जहां उनकी डूबने के कारण मौत हो गई मौके पर पहुंची SDRFकी टीम ने तीनों युवकों का रैस्क्यू कर आज बुधवार के रोज सुबह 10बजे उनके शव को बरामद किया है तीनो युवक दतिया जिले के निवासी बताए जा रहे है हालांकि तीनो युवक निमंत्रण खाकर वापस लौट रहे थे