किशनगंज: नाहरगढ़ में बंजारा समाज ने सीआई कमल सिंह बंजारा का भव्य स्वागत किया
जानकारी गुरुवार सुबह 11 बजे मिली नाहरगढ़ थाना अधिकारी सीआई कमल सिंह बंजारा का बंजारा समाज के द्वारा मुंह मीठा कर, माल्यार्पण और साफा बंधवा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राकेश बंजारा, प्रहलाद बंजारा, मोहन बंजारा, राधेश्याम बंजारा, कजोड़ बंजारा, मदन बंजारा, भंवरलाल बंजारा, शंकर बंजारा, मांगीलाल बंजारा और महोदरी नाथान गांव के लोगों ने भाग लिया।