नानपारा: नानपारा के श्री सतरूपा अष्टभुजा दुर्गा मंदिर में 31 कन्याओं का पूजन, महिला पुलिसकर्मी भी हुईं शामिल, भक्तिमय रहा माहौल
नानपारा श्री सतरूपा अष्टभुजा दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर पंचमी तिथि को कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ 10 वर्ष से कम उम्र की 31 कन्याओं का पूजन विधि विधान से किया गया शुरुआत कन्याओं के चरण धोने से हुई जिसके बाद उनके पैरों में आलता लगाया गया भक्तों ने पुष्प वर्षा माला और चुनरी भेंटकर कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त किया