कटंगी: समतपुरी की सीमा में 3 दिन से लापता शख्स का शव मिला
कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम समतपुरी के एक खेत में क्षत-विक्षत लाश मिलने से आस-पास के ग्रामीण इलाकों में हड़कंप मच गया। शव की शिनाख्त ग्राम बासी निवासी मनोज पिता काशीराम पटले के रूप में की गई जो 03 दिन पहले अपने घर से खेत जाने की बात कहकर घर से निकले थे और गायब हो गए थे। परिजन और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी खेत पड़ोसी के कूप में लाश मिली।