हजारीबाग:हजारीबाग के आरक्षी स्कूल मैदान में ठेकेदार की लापरवाही से 8 साल के मासूम की दर्दनाक मौत।बाउंड्री निर्माण के दौरान खोदा गया 10 फीट गहरा गड्ढा भरा नहीं गया,जिसमें पानी भरने से बच्चा क्रिकेट खेलते वक्त डूब गया।मासूम की मां अनुकंपा पर नौकरी करती थीं,अब उनका इकलौता बेटा भी नहीं रहा।