गोहरगंज: चिकलोद के पास जमुनिया गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मारी, तीन घायल
मंगलवार दोपहर बाड़ी मार्ग पर जमुनिया गाँव के पास एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक के पैर और दूसरे की कमर में चोट आई है। टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।