आमेट: आमेट में गोवर्धन पूजा: किसानों ने गोवंश को सजाकर लापसी और गुड़ खिलाया, सुख-समृद्धि की कामना की
Amet, Rajsamand | Oct 22, 2025 आमेट में गोवर्धन पूजा: किसानों ने गोवंश को सजाकर लापसी-गुड़ खिलाया, सुख-समृद्धि की कामना की। आमेट मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों में गोवर्धन पूजा पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर किसानों और पशुपालकों ने विधि-विधान से गोवंश की पूजा की। परंपरा के अनुसार, गायों और बैलों को मेहंदी और रंगों से सजाया गया, सींगों को रंगकर।