मावली: घासा में भारी बरसात के बाद बढ़ी परेशानी, हनुमान चौक से नुरड़ा जाने वाले रास्ते पर भरा अत्यधिक मात्रा में पानी
Mavli, Udaipur | Sep 20, 2025 उदयपुर जिले के घासा में भारी बरसात के बाद शनिवार शाम 7 बजे परेशानी बढ़ गई। घासा के हनुमान चौक से नुरड़ा जाने वाले रास्ते पर अत्यधिक मात्रा में पानी भर गया। जिससे आने जाने वाले स्कूली बच्चों एवं राहगीरो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हनुमान चौक से नूरडा जाने वाले डामरीकरण सड़क बनी हुई है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे होगए हैं।