भवनाथपुर प्रखंड के बनसानी गांव में पिछले चार माह से राशन नहीं मिलने से आक्रोशित राशन लाभुकों ने रविवार को प्रखंड प्रमुख शोभा देवी के आवास पर धरना प्रदर्शन किया। धरना करीब दो घंटे तक जारी रहा। धरनारत लाभुकों ने आरोप लगाया कि गांव के राशन डीलर जोखू राम द्वारा अप्रैल माह से लाभुकों से अंगूठा लगवाया गया, लेकिन इसके बावजूद राशन का वितरण नहीं किया गया।