सीतापुर: सीतापुर के दौरे में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने मंगरेलगढ़ में किए देवी दर्शन, कार्यकर्ताओं से की भेंट-मुलाकात
मिली जानकारी अनुसार आज दिन बुधवार समय 3 बजे सीतापुर विकास खंड के दौरे में रहे पूर्व मंत्री अमरजीत भगत जहा मंगरेलगढ में किए देवी दर्शन जिसके बाद हाईस्कूल ग्राउंड में लगे मां दुर्गा जी का पंडाल में घुस कर किए पूजा अर्चना वही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से भी किए भेंट मुलाकात जहा विभिन्न विषयों पर किए चर्चा जिसके बाद पूर्व मंत्री अमरजीत भगत अपने अन्य कार्यक्रम के लि