चौहटन: चौहटन पुलिस थाने के नए थाना अधिकारी ललित कुमार होंगे, वर्तमान थानाधिकारी को भेजा गया बाखासर
Chohtan, Barmer | Nov 20, 2025 बाड़मेर के चौहटन के पुलिस थाने में नए थाना अधिकारी के रूप में अब ललित कुमार सेवाएं देंगे। वर्तमान पुलिस थाना अधिकारी राजूराम बिश्नोई को बाखासर पुलिस थाने में भेजोहै। चौहटन के अंदर दो माह में तीन थाना अधिकारी बदल चुके हैं अब ललित कुमार चौहटन थाने की कमान संभालेंगे। बाड़मेर एसपी ने आदेश जारी की है।