कासगंज: बिलराम गेट स्थित दुकान से काजू का डिब्बा चुराकर फरार हुई महिला, CCTV फुटेज हुआ वायरल
कासगंज शहर के बिलराम गेट स्थित एक दुकान पर महिला चोर की हरकत CCTV कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार महिला मंगलवार को दुकान पर पहुंची और दुकानदार से पहले किशमिश मांगी। मना करने पर उसने 1 किलो चीनी की मांग की। दुकानदार के पिता जैसे ही चीनी लेने अंदर गए, तभी महिला अपने बड़े पर्स में काजू का डिब्बा रखकर फरार हो गई।