घाट: नंदानगर क्षेत्र के कुंतरी लगा फाली में राहत व बचाव कार्य जारी, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक रतूडी
Ghaat, Chamoli | Sep 19, 2025 नंदानगर विकासखंड के कुंतरी लगा फाली धुर्मा गांव में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है सामाजिक कार्यकर्ता दीपक रतूड़ी ने 1:00 बजे बताया कि क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है जिसके चलते 10 लोग लापता हो गए थे बताया कि शासन प्रशासन द्वारा लगातार राहत को बचाव कार्य जारी है घायलों को भी हेली सेवा से भी देहरादून भेजा जा रहा है।