पखांजूर के श्याम नगर पीवी-14 में राष्ट्रीय पोलियो दिवस के अवसर पर पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान मितानिन कार्यकर्ता कल्पना मल्लिक, दीपाली, प्रभा राय एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूनम ओझा द्वारा 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई गई।