मैनाटांड़: करंट लगने से सात वर्षीय बालक की मौत, गांव में पसरा मातम
बेतिया के मैनाटाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोकवा पिपरा गांव में सोमवार की अपराह्न हुई दर्दनाक घटना में सात वर्षीय मासूम की करंट लगने से मौत हो गई। अचानक घटी इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया।ग्रामीणों ने बताया कि अशोकवा पिपरा निवासी पोषण पासवान का पुत्र बिट्टू कुमार (7 वर्ष) मासूम स्वभाव का और बेहद होनहार बच्चा था।