बांधवगढ़: नेशनल लोक अदालत हुई सम्पन्न, 13 में से 7 प्रकरणों का हुआ निराकरण
जिला न्यायालय उमरिया के अंतर्गत मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में से कुल 13 प्रकरण लोक अदालत में रेफर किये गये थे, जिसमे से 9 प्रकरणों में कुल मिलाकर 3580000 रू0 का एवार्ड पारित किया गया धारा 138 के अंतर्गत 40 रैफर प्रकरणों में 27 प्रकरण निराकृत हुये तथा 3561236 रू0 की राशि के एवार्ड पारित किये गये। न्यायालय में लंबित आपराधिक समनीय मामलों में 261 प्रकरण आये।