रतलाम नगर: मां कालिका माता मंदिर में रंग गुलाल के साथ गरबा रास, कलेक्टर ने पूजा कर रंग उड़ाया
रतलाम शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर मंगलवार तड़के मां कालिका माता मंदिर में रंग-गुलाल के बीच गरबा रास किया। जमकर रंग गुलाल उड़ाया। मां कालिका के दर्शन के लिए भी सुबह से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। कलेक्टर राजेश बाथम ने पूजा-अर्चना कर रंग गुलाल उड़ाया। शहर में आज अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। मंदिरों के साथ-साथ घरों में अष्टमी की पूजा-अर्चना व हवन होगा।