हरिद्वार: पूर्वांचल समाज के लोगों ने विष्णु लोक कॉलोनी से निकाली कलश यात्रा, नहाए-खाए के साथ शुरू हुई व्रत की शुरुआत
छठ महापर्व को लेकर पूर्वांचल समाज के लोगों द्वारा विष्णु लोक कॉलोनी से प्रेम नगर घाट तक कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। महिलाओं ने नहाए खाए के साथ छठी मैया के व्रत की शुरुआत कर दी है और निर्जला व्रत की कठिन तपस्या के बाद कल पूजा अर्चना की जाएगी। सूर्य को अर्द्ध दिया जाएगा। समाज के लोगों में काफी उत्साह है।