हरनौत प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर गांव के निवासी शिक्षक सह बीएसटीए के अध्यक्ष प्रकाश कुमार का बाईक को हरनौत बाजार से अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है।पीड़ीत शिक्षक ने शुक्रवार की सुबह 10:00 बताया कि हरनौत बाजार के मेन रोड़ के किनारे एसबीआई बैंक के पास गुरुवार की शाम बाईक को लगाकर सब्जी खरीदने के लिए चला गया था।दस मिनट के बाद वापस आया तो बाईक वहां से,