धमदाहा :- मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत किशन टोली और दमेली गांव के बीच रविवार सुबह करीब आठ बजे हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया। गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।