गंगापुर: गंगापुर सिटी | हिंडौन करौली बाईपास रोड पर स्कूल की निजी बस से दर्दनाक सड़क हादसा, बुजुर्ग की मौत, इलाके में मचा हड़कंप
1️⃣ हिंडौन–करौली बाईपास रोड पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। 2️⃣ तेज रफ्तार निजी स्कूल बस की टक्कर से 65 वर्षीय गजानन शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। 3️⃣ मृतक खानपुर बड़ोदा निवासी थे और चाय पीने घर से निकले थे। 4️⃣ गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। 5️⃣ कोतवाली थाना पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाकर जांच शुरू की।