राजस्थान दौरे पर पहुंचे सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का जोरदार और भव्य स्वागत किया गया। जैसे ही वे राजस्थान पहुंचे, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ उनका अभिनंदन किया। इस दौरान “इमरान मसूद जिंदाबाद” और “कांग्रेस मजबूत हो” जैसे नारों से माहौल गूंज उठा।